
नगर पंचायत ने अनेकों बार नोटिस दिए किंतु मकान मालिक ने नहीं कि सुनवाई
बरसाना। दिनभर हुई मूसलाधार बारिश से राधा रानी जाने वाले मार्ग की सीढ़ियों पर पुराना मकान गिर गया। बारिश से मकान गिरने के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु मलवे की चपेट में आने से बचे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ईओ व इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया। मलवा उठने के बाद ही रास्ता खोला जाएगा।
बुधवार को सुबह से लेकर रात्रि तक बार बार मूसलाधार बारिश होने से राधा रानी मंदिर जाने वाले रास्ते की सीढ़ियों में स्थित दाऊजी मंदिर के मालिक सत्यनारायण गोस्वामी व मधुमंगल गोस्वामी का मकान जर्जर हालत में होने के चलते नगर पंचायत व पुलिस विभाग ने अनेकों बार नोटिस दिए कि अपने जर्जर मकान को दुरुस्त कर लें। किंतु मकान स्वामियों ने अपने मकान को ठीक नहीं कराया। बुधवार को लगातार बारिश होने से रात्रि आठ बजे जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। इस दौरान सैकड़ो श्रध्दालु रानी रानी मंदिर राधा रानी के दर्शनों को सीढ़ियों के रास्ते जा रहे थे, किंतु गनीमत रही कि कोई भी श्रद्धालु मलवे के नीचे नहीं दबा अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिरने की सूचना पर नगर पंचायत की ईओ कल्पना बाजपेई व थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा घटना स्थल पर पहुंच गए। मलवे के ऊपर से होकर निकल रहे श्रद्धालुओं को दूसरे रास्ते से निकाला गया। वहीं बैरिकेटिंग लगाकर पुरानी सीढ़ियों वाले रास्ते को बंद करा दिया गया। नई सीढ़ियों से श्रद्धालुओं को राधा रानी दर्शन जाने व आने के लिए चालू कर दिया गया है। ईओ ने बताया कि मकान स्वामियों को अनेकों बार नोटिस दिए गए किंतु मकान स्वामी दोनों भाई यह कहकरय पल्ला झाड़ लेते की यह मकान मेरे हिस्से का नहीं है।
Leave a Reply