राधा आर्किड कालोनी में बड़ी वारदात होने से बची

यूनिक समय,मथुरा। ईडी अधिकारी बन कर आए बदमाश

परिवार को बंधक बनाकर लूट की योजना थी

सर्राफा व्यवसायी अश्विनी कुमार की सजगता रंग लाई
प्रमुख संवाददातायूनिक समय, मथुरा। राधा आर्किड कालोनी में आज सुबह सर्राफा व्यवसायी अश्विनी अग्रवाल की सजगता से उनके मकान में बड़ी वारदात होने से टल गई। यदि थोड़ी सी लापरवाही हो जाती तो व्यवसायी परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। यह सब ईडी की फर्जी टीम ने करने की कोशिश की थी।

आज सुबह राधा आर्किड कालोनी में सर्राफा व्यवसायी अश्विनी अग्रवाल के मकान एक महिला समेत चार लोग पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। सर्राफा व्यवसायी अश्विनी कुमार दरवाजे पर आये। उन्होंने उन लोगों से प्रश्न किया.. क्या काम है। जवाब में उन लोगों ने अपने आपको ईडी अधिकारी बताया। बोले.. हमारे पास आपके घर की तलाशी लेने का सर्च वारंट है। अश्विनी कुमार ने कान खड़े हो गए।

उन्होंने पूछा कि किस थाने से आए है। टीम में शामिल पुलिस की वर्दी पहने महिला ने बताया कि गोविंदपुर थाने से आए हैं। फिर शक और बढ़ गया। सर्राफा व्यवसायी ने कथित अधिकारियों की निगाह से बचते हुए महापौर विनोद अग्रवाल के घर पहुंचकर जानकारी दी। कई और लोगों को बताया। सभी लोग सर्राफा व्यवसायी के घर पर पहुंचे। सभी ने कथित टीम के अधिकारियों पर प्रश्नों की बौछार शुरु कर दी।

खेल बिगड़ता देखकर फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर आए नौ दो ग्यारह हो गए। इस तरह से आए कथित अधिकारियों के आने की खबर से व्यापारियों की टेंशन हो गई। उन्होंने ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की।उधर, सूचना मिलते ही थाना गोविंद नगर पुलिस पहुंच गई। एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तथाकथित ईडी के अधिकारी बन कर आए लोगों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच हो रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*