शादी का झांसा देकर विवाहिता का किया शारीरिक शोषण

कोसीकलां। एक विवाहिता को शादी का झांसा देकर आरोपित द्वारा उसका डेढ साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटनाक्रम के अनुसार हाईवे स्थित एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पीडिता को बल्लभगढ के प्रतापगढ निवासी हरीश चंदेला ने शादी करने का झांसा देकर उसके पति एवं बेटी से अलग करा दिया। आरोप है कि हरीश उसका लगातार डेढ साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीडिता ने उससे शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। आरोप है कि हरीश तभी से गायब है। जब पीडिता उसके घर पहुंची तो उसके परिजनों ने उससे मारपीट कर भगा दिया। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर न्याय गुहार लगाई है।

दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल
कोसीकलां। नगर के शेरगढ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला एवं बाइक चालक घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार गोपाल बाग निवासी सुरेश पुत्र कालू अपनी बाइक से शाम करीब चार बजे बाजार से अपने घर जा रहा था । जब वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सुरेश एवं उसके पीछे बैठी महिला रोशनी पत्नी राजू निवासी गोपाल बाग घायल हो गए। दुर्घटना में दोनों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*