
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, और पूरी इमारत धराशायी हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। वरिष्ठ अधिकारी भी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। फैक्ट्री निहाल खेड़ी क्षेत्र में स्थित थी और अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पटाखा फैक्ट्री में किस प्रकार का बारूद रखा गया था, जिसकी वजह से इतना बड़ा धमाका हुआ। फिलहाल, जांच जारी है और मौके की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Leave a Reply