
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के कारण बढ़े तनाव के बीच, चीन के शांक्सी प्रांत में एक गंभीर विस्फोट की खबर सामने आई है। बुधवार को स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब एक बजे यह धमाका ताइयुआन शहर के शियाओडियन जिले के बेयिंग इलाके में एक आवासीय परिसर में हुआ।
शांक्सी प्रांत में विस्फोट के बाद क्षेत्र में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। विस्फोट के चलते लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
घटना के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है और किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। चीनी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं बचाव दल की टीमें इमारत के हर हिस्से की सुरक्षा जांच में जुटी हैं।
Leave a Reply