
यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश फलाहारी के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भास्कर को सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गई कि वह तुर्की और चीन जैसे “भारत विरोधी” देशों के साथ सभी प्रकार के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संबंध समाप्त करे।
इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गुंजन शर्मा ने कहा कि युद्धविराम के बाद भारत को अपनी विदेश नीति की गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए और जो राष्ट्र भारत के हितों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं, उन्हें सख्त जवाब देना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री राजेश कृष्ण शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद के जय राम शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री गिर्राज वाल्मीकि, अधिवक्ता मदन मोहन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सत्यम चतुर्वेदी, नरेश ठाकुर, राहुल गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आह्वान किया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए चीन और तुर्की के साथ संबंधों पर पुनर्विचार किया जाए।
Leave a Reply