राधाकुंड में महिला साधु के पास मिला पाकिस्तान का पंखा, जांच में जुटी पुलिस

महिला साधु के पास मिला पाकिस्तान का पंखा

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के राधाकुंड इलाके में एक महिला साधु द्वारा दुकान पर मरम्मत के लिए लाए गए पंखे पर “मेड इन पाकिस्तान” लिखा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गोवर्धन थाने की पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। इससे पहले मथुरा के नौहझील क्षेत्र में एलआईयू ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को ईंट भट्टों से हिरासत में लिया था।

राधाकुंड के स्थानीय नागरिकों ने भी क्षेत्र में साधु वेश में रह रहे कुछ संदिग्ध लोगों के खिलाफ आवाज उठाई है। नगर पंचायत के भाजपा सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने बताया कि काफी समय से कुछ बांग्लादेशी नागरिक साधु का वेश धारण कर यहां रह रहे हैं। उन्होंने एसएसपी को पत्र भेजकर इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने पुष्टि की है कि “मेड इन पाकिस्तान” लिखे पंखे की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि एलआईयू और गोवर्धन पुलिस संयुक्त रूप से पंखे की उत्पत्ति और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*