एक शख्स ने गिरगिट को जिंदा किया, मुंह से सांस भी दी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक गिरगिट को CPR देता दिख रहा है। शख्स मुंह से गिरगिट को सांस भी देता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि सीपीआर देने से पहले गिरगिट मृत पड़ा था। मुंह से सांस और CPR देने के बाद गिरगिर में जान आ गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स को गिरगिट झाड़ियों में मृत अवस्था में पाया गया था। गिरगिट को देखने के बाद शख्स उसे हाथ में लेता है और बोतल से उस पर पानी डालता है। फिर गिरगिट के शरीर की हल्की मालिश शुरू करता है और मुंह से गिरगिट के मुंह में सांस भी देता है। काफी प्रयासों के बाद गिरगिट के शरीर में जान आ जाती है। सोशल मीडिया वायरल इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे चमत्कार बता रहे हैं।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Figen @TheFigen_ हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में कभी न हार मानने वाले रवैये और दृढ़ संकल्प का स्पष्ट संदेश है। गिरगिट को CRP दिए जाने वाले वीडियो को देखने के बाद @alifewithoutus नाम के पेज से कहा गया कि इस तरह की घटना को ‘एनहाइड्रोबायोसिस’ के रूप में जाना जाता है।

कहा गया कि कभी-कभी पानी न मिलने के बाद गिरगिट की हालत बेहद खराब हो जाती है और वो लगभग बेजान हो जाता है। इस दौरान पानी पिलाए जाने के बाद गिरगिट में दोबारा जान लाई जा सकती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक 81 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाकई… एक इंसान ने एक जीव को नया जीवन दे दिया। एक अन्य ने लिखा कि गिरगिट को सीपीआर देने वाले शख्स ने अच्छा उदाहरण पेश किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*