यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी कार्यालय पर एक व्यक्ति के आत्मदाह करने की कोशिश से हड़कंप मच गया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता से तुरंत उसको बचा लिया गया। उसके बाद सदर थाना पुलिस उसको पकड़कर थाने ले गई।
मांट तहसील के गांव नसीटी निवासी फरियादी देवेन्द्र भारद्वाज अपने पिता द्वारा सम्पत्ति में हिस्सा नहीं दिये जाने से नाराज होकर जिलाधिकारी आफिस के बाहर पहुंच गए। वहां उसने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन कार्यालय के बाहर बैठे पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह करने से पहले ही दौड़ कर पकड़ लिया।
उसने बताया कि वह इस संबंध में पूर्व में डीएम से शिकायत कर चुका है। डीएम ने भी उसके पिता से बात की, लेकिन कुछ परिवारिक कारणों की वजह से पिता उसे सम्पत्ति नहीं देना चाहते हैं। डीएम ने उसको अश्वासन दिया कि वे एक बार फिर पिता से बात करेंगे। उसको समझाने का प्रयास किया गया।
Leave a Reply