
यूनिक समय, मथुरा। प्राचीन ठाकुर केशव देव महाराज मंदिर से 10 मार्च को दोपहर एक बजे होली के अवसर पर डोले में सवार होकर ठाकुर जी की शोभायात्रा की शुरुआत होगी। यह शोभायात्रा गताश्रम नारायण मंदिर विश्राम घाट तक जाएगी और रास्ते में प्रमुख स्थानों जैसे द्वारकाधीश मंदिर, डोरी बाजार, स्वामी घाट, चौक बाजार, मंडी रामदास, डीग गेट, जन्म भूमि गेट के सामने से होकर गोविंद नगर होते हुए केशव देव मंदिर सिंह द्वार मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा लठामार होली खेली जाएगी, जिससे भक्तों में एक अद्वितीय उल्लास देखने को मिलेगा।
यात्रा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और विभिन्न स्वरूपों की झांकियों के साथ ठाकुर केशव देव जी का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा। मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने बताया कि इस दौरान विशेष रूप से ब्रज क्षेत्र की हुरियारे एवं हुरियारिन होली का आनंद लेंगे। शोभा यात्रा के आयोजक शंकर लाल गोस्वामी और गौरव गोस्वामी ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली है।
इसके साथ ही रंगभरी एकादशी के दिन सेवायत सोनू गोस्वामी और यश गोस्वामी भगवान के भव्य श्रृंगार में व्यस्त रहेंगे। मीडिया प्रभारी नारायण प्रसाद शर्मा ने बताया कि मंडल की ओर से 7 से 13 मार्च तक विशेष फाग उत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रोज प्रातः 9:00 बजे से 11:30 बजे तक फूलों की होली के साथ होली के रसियों का गायन भक्तों द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply