
यूनिक समय, मथुरा। श्री राम जन्मभूमि महोत्सव मेला समिति ने 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकलने का निश्चय किया है। मेला संयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शोभायात्रा शाम 4 बजे घीया मंडी स्थित प्राचीन राम मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा की शुरुआत भगवान श्री राम की आरती और संत महात्माओं द्वारा आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ होगी।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल ने कहा कि शोभायात्रा में घोड़े, बैंड बाजे और श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा में विशेष आकर्षण 20 फीट ऊँचा जय श्री राम का ध्वज और भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा होगी। इसके अलावा, राम भक्त हनुमान और अयोध्या में विराजे श्रीराम की आकृतियों से सजे डोले भी यात्रा का मुख्य आकर्षण होंगे। यात्रा में एक सौ से अधिक कार्यकर्ता भगवा कुर्ता, गमछा और पगड़ी पहनकर भाग लेंगे।
समिति प्रवक्ता श्याम शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा डोरी बाजार, विश्राम घाट, छत्ता बाजार, होली गेट चौराहा और भरतपुर गेट से होते हुए राम मंदिर तक पहुंचेगी। महिला मोर्चा और युवा विंग के सदस्य शहरभर में जनसंपर्क करेंगे और बैठकें आयोजित करेंगे। इस अवसर पर महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी, मंत्री रामदास चतुर्वेदी, जमुना देवी शर्मा, केशव पंडा, योगेश आवा, निखिल वाष्र्णेय, हर्षित अग्रवाल, मुकुंद गोस्वामी, डॉ संजय गुप्ता, पवन अग्रवाल, रामलाल शर्मा, विकास वाष्र्णे, मनमोहन अग्रवाल और गोपालाचार्य समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply