संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। पहले पति गायब हुए थे और अब पत्नी। इस अजीबोगरीब मामले को लेकर पुलिस पशोपेश में पड़ गई। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी पर दो बच्चों के साथ एक गुमशुदा पति खुद अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस ने इसकी बात सुनी तो हैरत में पड़ गई।
गौरतलब है कि विगत दिनों मोतीझील क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और दो बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पत्नी ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल सका।
उधर, पुलिस भी उन्हें ढूढंने के लिए दिन रात एक किये रही, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला, लेकिन आश्चर्य तो तब हुआ गुमशुदा पंति अपने दोनों बच्चों के साथ बांके बिहारी पुलिस चौकी पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई है। काफी समय तक न लौटने की स्थिति में वह पुलिस के समक्ष उसकी गुमशुदगी लिखवाने के वास्ते चौकी आया है।
पति की बात सुनकर चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा का माथा ठनक गया। ज्ञात हुआ कि उसकी पत्नी ने जून माह में उसकी और दोनों बच्चों के नाम गुमशुदगी दर्ज करवा रखी है। पुलिस ने सबसे पहले पत्नी के हवाले से लिखवाई गई गुमशुदगी पर विराम लगाया। हालांकि पति अपने दोनों बच्चों के साथ एक पखवाड़े पूर्व ही घर लौटा था। तब पति व पत्नी ने पुलिस को इत्तला करने की जहमत नहीं उठाई थी।
पुलिस ने अब ब्रह्मानंंद दुबे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी मंजू की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
Leave a Reply