अयोध्या के राम मंदिर में युवक के चश्मे में लगा था खुफिया कैमरा, पुलिस ने पकड़ा

अयोध्या के राम मंदिर

यूनिक समय, नई दिल्ली। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर परिसर में एक युवक को पकड़ा गया है। उस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था। कैमरे की मदद से वह राम मंदिर परिसर की तस्वीरें खींच रहा था। जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया है।

बता दें की आरोपी युवक शक के आधार पर पकड़ा गया है। जिसकी पहचान वड़ोदरा निवासी जयकुमार के रूप में हुई है। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस युवक के चश्मे में कैमरा लगा हुआ था। इस कैमरे से युवक राम जन्मभूमि परिसर में फोटो क्लिक कर रहा था। सुरक्षाबलों ने शक के आधार पर चश्मे की जांच की और चश्में में कैमरा पाया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क रहती है। इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में है तथा मामले की जाँच में लगी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*