एक युवक को झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा भारी

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से झोलाछाप डॉक्टर का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। बता दें कि कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र के ग्राम भुड़सा में मेडिकल स्टोर में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा था। तबीयत खराब होने पर ग्राम भुडसा का निवासी अजय चौधरी सर्दी और खांसी की दवाई लेने गया था। मेडिकल स्टोर संचालक के यहां झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उसे दवाई देकर इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगते ही सर्दी खांसी तो ठीक नहीं हुई बल्कि हाथ पैर और पूरे बदन में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद देखते ही देखते युवक की जीभ बाहर आ गई और बोलती बंद हो गई।

परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा ले गए जहां से युवक को कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत बिगड़ने पर युवक के परिजन काफी घबरा गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि तबीयत ऐसी बिगड़ी कि उसकी बोलती बंद हो गई। उन्होंने बताया, युवक की जीभ बाहर आ गई। शरीर में दर्द है और कुछ खा भी नहीं पा रहा है।

झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामे आए दिन उजागर होते रहते हैं, अब एक बार फिर ऐसा मामला सामने आ गया। फिलहाल बड़वारा बीएमओ डॉक्टर अनिल झामनानी ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना से परिजनों में आक्रोश है और साथ में युवक के स्वास्थ्य को लेकर घबराए हुए भी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*