नई दिल्ली, सन 2005 में आई Bunty Aur Babli नामक सुपरहिट फिल्म में Abhishek Bachchan और Rani Mukerji एक साथ काम कर चुके हैंl इस फिल्म में अभिषेक बच्चन अंत में रानी मुखर्जी को लेकर फरार जाते हैl अब खबरों की माने तो दोनों एक साथ फिर इस फिल्म के अगले भाग में काम करते नजर आ सकते हैंl गौरतलब है कि इस बात के कयास लगाये जा रहे है कि फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल बनने जा रहा हैl यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगीl
वहीं इस फिल्म में Amitabh Bachchan भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैंl जैसा कि वह पहले भाग में नजर आए थे। यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का नाम Bunty Aur Babli Again हो सकता है। खबरों की माने तो इस फिल्म पर काम लंबे समय से चल रहा था और अब निर्माताओं ने इसे बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और इसके लिए मुंबई में ही सेट लगाया जाएगाl गौरतलब है कि वर्ष 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन द्वारा किया गया सदाबहार अभिनय प्रशंसकों का दिल जीत गया था।
अब इस फिल्म को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। खबरों के अनुसार फिल्म में पुराने सितारे ही दिखाई देंगे। इस फिल्म के पहले भाग के साथ ही पहली बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने साथ काम किया था। वही इस फिल्म में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने भी कैमियो किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन पुलिस अधिकारी बने थे।
Leave a Reply