About us

यूनिक समय एक हिंदी न्यूज़ अख़बार एवं ख़बर पोर्टल है, जो कि देश विदेश और जन-जन की ख़बरों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है। यूनिक समय उत्तर भारत की कुछ नामी विज्ञापन कंपनियों में से एक यूनिकाम एडवरटाइजिंग की ही शाखा है। 2010 में यूनिक समय का जन्म सिर्फ़ एक उद्देश्य के साथ हुआ कि गली-गाँव-क़सबे जो अपनी आवाज़ आम जनता और प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाते है उनके लिए यूनिक समय एक सहारा बने।

यूनिक समय, अख़बार मथुरा ओर उसके आस पास के क्षेत्रों में प्रसारित होता है। विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय से मान्यता प्राप्त यूनिक समय समाचार पत्र निरंतर 2012 से अपने कार्यों में लगा हुआ है।

2014 में जब डिजिटल मार्केटिंग का प्रचलन बढ़ा तो, संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने यूनिक समय को ई-पोर्टल के रूप में शुरू करने का निर्णय लिया। आज यूनिक समय वेबसाइट, इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से समाचारों का प्रसारण एवं सेवाएं प्रस्तुत करता है।

यूनिक समय के हेड एडिटर, माननीय पवन गौतम है जो कि यूनिकाम एडवरटाइजिंग के डायरेक्टर भी है। जब से यूनिक समय समाचार एवं ई-पोर्टल के रूप में सामने आया है तो यह हमारे रीडर्स द्वारा देखा गया है कि लोगों में ख़बरों की सचाई के प्रति जागरूकता बढ़ गई है। और सभी लोग स्वयं हमारे माध्यम से सही ख़बर को सबके सामने लाने में सहायक हो रहे है।

आप भी यूनिक समाचार के साथ जुड़ सकते है और अपने आसपास के क्षेत्रों की समस्याओं और आयोजन की जानकारी हमें उपलब्ध करा सकते हैं। इससे हम यूनिक समय समाचार प़़त्र पर न्यूज प्रसारित कर सकें।

आप हमें फ़ॉलो कर सकते है

ओर अधिक जानकारी के लिए हमारे इस नम्बर पर सम्पर्क भी कर सकते है

Unique Samay
289-290 Dible Nagar,
Near krishna nagar chowk,
Mathura, Uttar Pradesh, India (281004).
Tel no: +91-565-2425150
Mob: +91-8868895670
WhatsApp: +91-8273944888
Email: info@uniquesamay.com
Website: www.uniquesamay.com