आज के वक्त में बहुत कम ही ऐसे घर हैं, जहां एसी (Air Conditioners) नहीं चलता। तकनीक बहुत आगे निकल गई है, लेकिन अभी भी ऐसे एसी नहीं बन पाए हैं, जिनमें बिजली की खपत (Electricity Bill) बहुत कम हो। अगर आपके घर में एसी चलता है तो अचानक से आपका बिजली बिल उछल पड़ेगा। हालांकि, अगर आप अपने एसी के चुनाव से लेकर अपने घर के एसी वाले कमरे में कुछ बदलाव कर दें तो आपका एसी का बिल (How to reduce ac bill) करीब 20 फीसदी तक कम (power saving) हो सकता है। अगर आप नया घर बनाने की सोच रहे हैं, तो भी इन सारी बातों को ध्यान में रखें, ताकि आपका एसी का बिल कम हो सके।
कमरे के आकार के हिसाब से खरीदें एसी
जब आप एसी खरीदने जाएं तो अपने कमरे का साइज दुकान वाले को जरूर बताएं। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि कितने बड़े कमरे के लिए कितने टन का एसी लेना चाहिए। अगर कमरे के हिसाब से छोटा एसी लेंगे तो अधिक देर तक कंप्रेसर चलेगा और बिजली की खपत अधिक होगी। वहीं अगर छोटा एसी ले लिया तो उसकी काफी क्षमता बेकार चली जाएगी और वह एसी भी आपको महंगा पड़ेगा। कमरे का साइज कैल्कुलेट करते समय यह भी ध्यान रखें कि उसें आपने कितना बड़ा बेड रखा है या उसमें कितनी बड़ी अल्मारी है, जो कमरे के अंदर की जगह घेरती है, क्योंकि इससे अप्रत्यक्ष रूप से कमरे का साइज छोटा होता है।
घर की खिड़कियों पर भी दें ध्यान
आपके कमरे में जितनी अधिक खिड़कियां होंगी आपके एसी को कूलिंग उतनी ही अधिक करनी होगी। वहीं अगर इन खिड़कियों पर धूप आती है तो कूलिंग टाइम और बढ़ जाएगा। ऐसे में आपको अपनी खिड़कियों के सभी छोटे-छोटे छेदों या जगहों को बंद कर देना चाहिए, ताकि हवा वहां से अंदर-बाहर ना जा सके। अगर मुमकिन हो तो खिड़कियां पहले से ही ऐसी लगवाएं, जिनमें हवा अंदर-बाहर जाने की जगह ना हो। साथ ही कोशिश करें कि खिड़की उधर ना हो, जहां से सीधी धूप अंदर आती हो।
घर पर कितनी पड़ती है सूरज की रोशनी, ये भी देखें
ऐसा नहीं है कि सिर्फ खिड़कियों से ही घर के अंदर धूप आ सकती है। अगर आपके एसी वाले कमरे की दीवार पर सीधी धूप पड़ती है या छत पर सीधी धूप पड़ती है तो इससे घर गर्म होगा और एसी को कमरा ठंडा करने के लिए अधिक देर तक कंप्रेसर चलाना पड़ेगा। ऐसा में आपका एसी का बिल अधिक आएगा। अगर मुमकिन हो तो धूप पड़ने वाली दीवारों पर हीट प्रूफ पेंट कर दें, ताकि सूरज की गर्मी कमरे में ना आए। इससे कमरे में ठंडक रहेगी और एसी का कंप्रेसर कम चलेगा, जिससे आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें की एसी पर सीधी धूप ना पड़े। अगर पड़ रही है तो उस पर शेड बनाकर इससे बचा जा सकता है।
Leave a Reply