नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल की वायनाड सीट से नॉमिनेशन फाइल किया. इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ मौजूद रहीं. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद राहुल और प्रियंका ने रोड शो निकाला।
राहुल गांधी के रोड शो के दौरान एक हादसा हो गया. हादसे में एक पत्रकार ट्रक से नीचे गिर गया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पत्रकार की मदद करते हुए नजर आए. उन्होंने पत्रकार को एंबुलेंस में बैठाने में मदद की. हादसे में कई पत्रकारों के घायल होने की खबर है।
बता दें राहुल गांधी इसके पहले भी ऐसा कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक घायल पत्रकार को अपनी कार में लिफ्ट दी थी. इस दौरान राहुल ने रूमाल निकालकर पत्रकार के सिर का पसीना पोछा फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
नामांकन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर वार किया. उन्होंने कहा कि मैं केरल इसलिए आया हूं ताकि यहां के लोगों को संदेश दे सकूं कि देश उनके साथ खड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ और बीजेपी की विचारधारा दक्षिण भारत के लोगों के खिलाफ है. मैं संदेश देना चाहता हूं कि मैं नॉर्थ से भी लड़ूंगा और साउथ से भी.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Leave a Reply