जयपुर: प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात से आज सवेरे तक फिर से प्रदेश में सड़क हादसे हुए हैं और इन हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग इन हादसों में घायल हुए हैं। हादसों के बाद कई जगहों पर हंगामा हो गया और जाम की नौबत आ गई। नागौर में पिछले दिनों सड़क हादसा हुआ था जिसमें तेरह लोगों की मौत हो गई।
देर रात फिर से सड़क हादसा हुआ। मामले की जांच कर रही नागौर की छोटी खाटू पुलिस ने बताया कि मंडूक रा खरवलिया के बीच एक कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। दोनो जवान कार में थे और उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। उधर राजसमंद के देवगढ़ में कार और गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।
हादसा सोमवार देर रात हुआ। वहीं जालोर के आहोर इलाके में पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। आहोर पुलिस ने बताया कि चरली गांव के नजदीक बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी। इसके नीचे दबने से चालक बाबूलाल और एक अन्य की मौत हो गई। अलवर में भी बीती रात हादसा हुआ। एक ट्रक चालक ने काम से घर लौट रही दो युवतियों को कुचल दिया। हादसा टपूकड़ा थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि दो सुषमा और मोनिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और खुशखेड़ा में एक फैक्ट्री में काम करती थी। दोनो के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो हंगामा मच गया। परिजनों के आसूं नहीं थमे।
Leave a Reply