स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ से दर्शकों के बीच लोकप्रिये हुईं एक्ट्रेस जिया माणिक आज टीवी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसस में गिनी जाती हैं. अपनी कम हाइट के कारण भी जिया माणिक काफी चर्चा में रहती हैं. जिया माणिक ने मात्र 17 साल की उम्र से ही कामना शुरू कर दिया था. जब जिया 17 साल की थी तब उन्हें टीवी कमर्शियल के लिए 25 हज़ार रूपए दिए गाये थे. जिया की यह पहली कमाई थी. आज जिया माणिक अपने अभिनय के दम और लाखों नहीं करोड़ों कमा रही हैं.
आपको यक़ीन नहीं होगा जिया माणिक हवालात की भी हवा खा चुकी हैं. साल 2012 में जिया अपनी मां और सहेलियों के साथ हुक्का बार में घूमने गई थी. जहां अचानक पुलिस ने हुक्का धूम्रपान करने वालों को पकडऩे के लिए छापा मारा.
जिया माणिक लेंगी दिशा वाकानी की जगह ‘तारक मेहता’ में
लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माताओं ने राहत की सांस ली है। खबर है कि उस एक्ट्रेस की खोज कर ली गई है, जिसे दया बेन यानी दिशा वाकानी की जगह शो में शामिल किया जाएगा। दिशा की पिछले साल शादी हुई थी और अब वे मां बनने वाली हैं। इस कारण शो छोड़ना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा के स्थान पर जिया माणिक नजर आएंगी। जिया ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी की भूमिका निभा चुकी हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि जिया कुछ समय के लिए ही दया बेन की भूमिका निभाएंगी। जब दिशा लौटने की स्थिति में होंगी, तब उन्हें फिर शो में शामिल कर लिया जाएगा। दया बेन की लोकप्रियता देखते हुए शो के निर्माता-निर्देशक उन्हें किसी भी हाल में पूरी तरह अलग नहीं करना चाहते हैं।
शो के निर्माता-निर्देशक गर्भावस्था के दौरान दिशा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। दया बेन वाले कुछ सीन की शूटिंग दिशा के घर पर की जा रही है, ताकि उन्हें आना-जाना न पड़े। दिशा ने 2016 में मयूर पांड्या के शादी की थी।
Leave a Reply