नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को भगवान मंगलनाथ की भातपूजा की। वे तड़के 5 बजे मंदिर पहुंची। पुजारी दीप्तेश दुबे ने पंचामृत, नवग्रह, रुद्राभिषेक और शांतिपाठ कराने के साथ भात पूजन कराया। जिंटा मंदिर में सवा घंटा रही। पं.दुबे के अनुसार, भात पूजन सफलता और सिद्धि के लिए किया जाता है। इस दौरान उन्होंने पूरे समय चेहरा ढके रखा। पूजन के बाद इंदौर रवाना हो गईं।
फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को भगवान मंगलनाथ की भातपूजा की। वे तड़के 5 बजे मंदिर पहुंची। पुजारी दीप्तेश दुबे ने पंचामृत, नवग्रह, रुद्राभिषेक और शांतिपाठ कराने के साथ भात पूजन कराया। जिंटा मंदिर में सवा घंटा रही। पं.दुबे के अनुसार, भात पूजन सफलता और सिद्धि के लिए किया जाता है। इस दौरान उन्होंने पूरे समय चेहरा ढके रखा। पूजन के बाद इंदौर रवाना हो गईं।
Leave a Reply