यूनिक समय, मथुरा। अपर जिला जज / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरु शर्मा जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंची। पाकशाला में बंदी सायंकाल का भोजन पकाने की तैयारी कर रहे थे। भोजन में दाल उर्द तथा चना, आलू सोयाबीन बरी की सब्जी तथा रोटी दी गई।
महिला बंदियों से उनके प्रकरण एवं जमानत की स्थिति के संदर्भ में व्यक्तिगत वार्ता की गई। ऐसी महिला बंदियों से विशेष तौर पर वार्ता की गई जिनकी जमानत तो चुकी है किंतु उनके पास जमानती न होने के कारण जिला कारागार में निरुद्ध चल रही हैं। ऐसी महिला बंदियों को उनके अधिवक्ता से फोन के माध्यम से उनकी जमानत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। बन्दियों को 21 अक्टूबर को जेल लोक अदालत को मामलों को लगवाए जाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला कारागार के अधीक्षक बृजेश कुमार, डिप्टी जेलर सुश्री करुणेश, श्रीमती शिवानी यादव, अनूप कुमार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. उपेन्द्र सोलंकी आदि उपस्थित थे। जेल अधीक्षक ने बताया गया कि जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए यूपी कौशल विकास की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Leave a Reply