नगर निगम कार्यों में बाधक अतिक्रमण पर अपर नगर आयुक्त की सख्ती, वार्ड 30 में दी हिदायत

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के वार्ड नंबर 30 में हो रहे विकास कार्यों के बीच अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर सोमवार की शाम नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अतिक्रमणकारियों को समझा-बुझाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 30 में सड़क चौड़ीकरण और नाले के निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोगों द्वारा नाले पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय पार्षद ने नगर निगम से शिकायत की थी। मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने अतिक्रमण कर रहे लोगों को शांतिपूर्वक समझाया और उन्हें तत्काल अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियां दोहराई गईं तो निगम कठोर विधिक कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।

अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने मीडिया को बताया कि “नगर निगम द्वारा जो भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनमें किसी भी प्रकार की बाधा या अवरोध को सहन नहीं किया जाएगा। जनहित में कार्यों का समय से पूरा होना आवश्यक है, और अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सुचारु विकास संभव हो सकेगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*