
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा। हां इस पद के लिए शिव सेना के आदित्य ठाकरे सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। अगर सब कुछ शिवसेना की योजना के अनुरूप हुआ तो बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे का महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।
आदित्य ठाकरे का बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ नाम जुड़ चुका है। दिशा पाटनी के जन्मदिन के मौके पर उनकी आदित्य ठाकरे के साथ लंच डेट की फोटो भी वायरल हो चुकी है। आदित्य ठाकरे और दिशा पाटनी के रोमांस की खबरें उस दौरान सुर्खियों का कारण बनी थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56, कांग्रेस ने 44 और एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी। अगर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलती है तो तीनों दल बहुमत का आंकड़ा पार कर लेंगे।
Leave a Reply