K.D. Dental College and Hospital: चिकित्सा क्षेत्र में उन्नत डिजिटल तकनीक अधिक कारगर

यूनिक समय, मथुरा। के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में रिविजिटिंग आरपीडी: कन्वेंशनल टू डिजिटल इवोल्यूशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता डॉ. सरनजीत सिंह भसीन और डॉ. रमित लाम्बा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि उन्नत डिजिटल तकनीक से हटाने योग्य प्रोस्थोडॉन्टिक्स में क्रांतिकारी बदलाव आया है। दोनों वक्ताओं का मानना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में अब पारम्परिक तकनीक की बजाय उन्नत डिजिटल तकनीक अधिक कारगर है।

प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रमुख और जामिया मिलिया इस्लामिया में दंत चिकित्सा संकाय के पूर्व डीन डॉ. भसीन और नई दिल्ली में सीएनसी डेंटल लैब और अकादमी के निदेशक डॉ. लाम्बा ने रिविजिटिंग आरपीडी: कन्वेंशनल टू डिजिटल इवोल्यूशन विषय पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।

इस कार्यक्रम का प्राथमिक फोकस हटाने योग्य आंशिक डेन्चर (आरपीडी) के क्षेत्र में पारम्परिक तकनीक की बजाय उन्नत डिजिटल तरीकों से संक्रमण का पता लगाना था। डॉ. भसीन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इंट्राओरल स्कैनर और सीएडी/सीएएम सॉफ्टवेयर सहित डिजिटल तकनीक से प्रोस्थोडॉन्टिक्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि ये डिजिटल उपकरण पारम्परिक मैन्युअल तरीकों की तुलना में काफी लाभदायी हैं।

दोनों वक्ताओं ने बताया कि डिजिटल इम्प्रेशन और 3डी प्रिंटिंग के उपयोग ने आरपीडी निर्माण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है तथा त्रुटियों को भी काफी कम किया है। इसके अतिरिक्त उन्नत डिजिटल तकनीक को अपनाने से चिकित्सकों, दंत प्रयोगशालाओं और रोगियों के बीच संचार बढ़ा है तथा उपचार परिणामों में भी सुधार हुआ है।

डॉ. सरनजीत सिंह भसीन ने हटाने योग्य आंशिक डेन्चर में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए नवाचार को अपनाने पर जोर दिया। इंट्राओरल सेंसर पर डॉ. हरप्रीत के निर्देशित डेमो सत्र से प्रतिभागियों को काफी लाभ मिला। डा. सरनजीत और डॉ. रमित ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम का समापन डॉ. सरनजीत सिंह भसीन, डॉ. रमित लाम्बा और डॉ. मनेश लाहौरी ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*