अफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट में अंबेडकर अस्पताल के 2 डॉक्टर होंगे, जिसमे एनेस्थीसिया के डॉक्टर नवीन और एक जूनियर डॉक्टर रहेंगे. जूनियर डॉक्टर आरोपी के बीपी पर नजर रखेंगे. इसके अलावा फोरेंसिक साइंस लैब की टीम से एक साइकोलॉजिस्ट और दो फोटो एक्सपर्ट शामिल होंगे.
दिल्ली के श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में लिव इन पार्टनर और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस आफताब को लेकर रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंच गई है. सुबह 10 बजे नॉर्को टेस्ट किया जाएगा. साकेत कोर्ट ने इसकी परमिशन दी थी. इससे पहले आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ, जिसमें वह अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की बात कुबूल चुका है.
अफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट में अंबेडकर अस्पताल के 2 डॉक्टर होंगे, जिसमे एनेस्थीसिया के डॉक्टर नवीन और एक जूनियर डॉक्टर रहेंगे. जूनियर डॉक्टर आरोपी के बीपी पर नजर रखेंगे. इसके अलावा फोरेंसिक साइंस लैब की टीम से एक साइकोलॉजिस्ट और दो फोटो एक्सपर्ट शामिल होंगे. फोटो एक्सपर्ट नार्को टेस्ट की वीडियोग्राफी करेंगे.
आफताब की कथित नई गर्लफ्रेंड से भी हुई पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने आफताब की नई गर्लफ्रेंड से पूछताछ की है. उसने कहा कि श्रद्धा के मर्डर या उसके टुकड़ों से उसका कोई लेना-देना नहीं है. लड़की ने कहा कि जब वह आफताब से मिलने उसके घर आती थी, तो उसे अंदाजा भी नहीं था कि आफताब ने इसी घर में श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे थे. बता दें कि आफताब की नई गर्लफ्रेंड पेशे से मनोवैज्ञानिक थी. आफताब ने उसे श्रद्धा की अंगूठी भी गिफ्ट की थी, जिसे पुलिस ने रिकवर कर लिया है. आरोपी आफताब पूनावाला कई डेटिंग ऐप के जरिए 10-15 लड़कियों के कॉन्टैक्ट में था.
12 नवंबर को हुआ था गिरफ्तार
पूनावाला (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा. उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.
पॉलीग्राफ़ टेस्ट करने वाले फोरेंसिक अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की है. सूत्रों के अनुसार आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का अफसोस भी नहीं है.
Leave a Reply