कोविड—19: यूपी में 10 दिनों के बाद कोरोना के नये केस 200 से कम आए!

लखनऊ। भारत में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपी भी इससे अछूता नहीं था. यहां भी हर रोज नये संक्रमित लोगों की संख्या ठीक ठाक सामने आ रही थी लेकिन 28 मई को आयी रिपोर्ट थोड़ी अलग है. 27 मई के मुकाबले 28 मई को 85 नये मामले कम आए हैं. यूपी में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28 मई को 7 हजार के पार चली गई। अभी तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7170 पहुंच गयी है. मई के महीने में इसमें खासा बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन, 28 मई की शाम को राज्य सरकार द्वारा जारी किये आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले हैं. दस दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब नये केस पहले के मुकाबले कम आए हैं. दस दिनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नये केसेज 200 के नीचे पहुंचे हैं. 28 मई की शाम को आयी रिपोर्ट के मुताबिक नये संक्रमित लोगों की संख्या 184 पायी गयी।

रोज 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे
19 मई से लगातार हर रोज 200 के उपर संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे थे. यहां तक कि 19 मई और 21 मई को तो ये संख्या 300 के पार चली गयी थी. 19 मई को संक्रमण के 323 नये मामले आए थे जबकि 21 मई को 341 नये मामले सामने आए थे. 16 मई से लगातार 200 के पार नये मामले आ रहे थे सामनेयूपी में नये संक्रमित लोगों की संख्या 16 मई से पहले 200 के नीचे थे. 15 मई को ये संख्या 159 थी लेकिन, अचानक 16 मई को संख्या 203 पहुंच गयी. 17 मई को संख्या 208 हो गयी लेकिन, फिर 18 मई को इसमें थोड़ी कमी देखी गयी और संख्या 146 पर आ टिकी. तब लगा कि शायद संक्रमण कम होता जायेगा लेकिन, ऐसा हो न सका।

19 मई को आए थे 323 मामले
19 मई को 18 मई की तुलना में अचानक दो गुणे से ज्यादा नये मामले सामने आ गये और संख्या 146 की जगह 323 पहुंच गयी. तब से लेकर ये लगातार 200 के उपर चल रही थी लेकिन, 28 मई को इसमें थोड़ी कमी देखी गयी और संख्या 200 के नीचे 184 पहुंच गयी है. यानी एक दिन पहले 27 मई की तुलना में 85 कम नये केस. राहत की बात ये भी है कि यूपी के कुल 75 जिलों में से सिर्फ 3 ही जिले ऐसे रहे जहां दस से उपर संक्रमण के नये मामले सामने आए. इसमें लखनऊ में 10, गाजियाबाद में 15 और आजमगढ़ में 13 नये मामले सामने आए. बाकी जिलों में नये मामले दस से कम ही रहे. यही वजह है कि प्रदेश स्तर पर नये मामलों की संख्या 200 के नीचे आ गई.28 मई को आयी रिपोर्ट से सरकार को थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन जिस तरह से नये मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि संख्या 200 के नीचे बनी रहेगी या इसमें और कमी आ सकेगी।

यूपी में 28 मई की शाम तक 7170 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4215 संक्रमित ठिक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सिर्फ 2758 एक्टिव केस ही हैं. अभी तक कुल 197 लोगों की कोरोना से यूपी में मौत हो चुकी हैं।

क्या कहना है डीजी हेल्थ का
यूपी के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. रूकुम केश इस कमी से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि जैसे जैसे प्रवासी श्रमिकों के यूपी आने में कमी आती जायेगी वैसे वैसे नये मामले भी कम होते जाएंगे. प्रदेश में नये मामलों में अचानक उछाल प्रवासी श्रमिकों की वजह से आई थी. एक्टिव केसेज में भी अगले दो तीन दिनों में कमी देखी जाएगी क्योंकि ज्यादातर प्रवासी क्वारंटीन पीरियड पूरी करने वाले हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*