किरकिरी होने के बाद सांसद रवि किशन ने किया मजदूरों के बकाया का भुगतान

गोरखपुर। मजदूरों ने सांसद रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले का शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर सुबह से वायरल हो रहा था। मामले में किरकिरी होने के बाद सांसद रवि किशन ने चेक के जरिए सभी मजदूरों का भुगतान कर दिया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।

इस मामले को बढ़ता देख गोरखपुर सांसद ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी अटैच किया है जिसमें एक लाख 30 हजार का चेक और एक पत्र कुछ लोगों को दिया जा रहा है। साथ ही रवि किशन ने ट्वीट में लिखा कि क्या कहूँ. गोरखपुर के कुछ विरोधी प्रवृत्ति के परास्त और हताशा लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वह किस स्तर पर उतर आएं, पूछ तो लेते भाई सत्य क्या है। मैं अपने मज़दूर कामगार भाइयों के मेहनत का पैसा रोकने और रखने को सोच भी नहीं सकता।

साथ ही दूसरे ट्वीट में बीजेपी सांसद ने सपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि मौक़ा परस्त परास्त होने के बाद भी नहीं सुधरें। लो ये वीडियो, सपा वालों पूछ तो लेते सत्य। मज़दूरों का मेहनताना रवि किशन नहीं खा सकता। भोजपुरी इंडस्ट्री में 1 लाख मज़दूरो के लिए इंडस्ट्री खड़ा करने वाला आदमी 2 लाख के लिए, उन्होंने लिखा कि जानता हूँ मैं न्यूज़ बनता हूँ लेकिन सत्य तो डालो।

मजदूरों ने जनता दरबार के दौरान सीएम योगी से शिकायत की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर सांसद रवि किशन की शिकायत पत्र तेजी से वायरल हो गया था। रवि किशन पर मजदूरों ने गृह प्रवेश कार्यक्रम में मजदूरी न देने का आरोप लगाया था। प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रवि किशन के गोरखपुर वाले घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। वहां पर हम सबने काम किया। लेकिन, हमारी मजदूरी नहीं दी गई। अगर पैसे नहीं मिले तो मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे। इसको लेकर योगी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शिकायत करते हुए मजदूरों ने कहा कि कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी सांसद के सहयोगी समरेंद्र बहादुर सिंह, जय यधुवंशी, पवन दूबे और अभिषेक जायसवाल ने ली थी, जिसमें वेटर, माली, लाइट, साउंड, टेंट, डिस्पोजल आईटम आदि का काम 2.48 लाख में तय हुआ था, जिसमें सांसद की टीम ने मजदूरों को 40 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया था। लेकिन, काम पूरा होने के बाद बाकी की बची रकम नहीं मिली।

मजदूर संदीप कुमार, विवेक पासवान, मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, धीरज, गोलू पासवान, निखिल पासवान सहित 15 से 20 मजदूर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मजदूरों ने योगी के जनता दरबार में रवि किशन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि सांसद रवि किशन ने नौकायान के पास नया घर बनवाया है। 11 जून को उसी घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*