इंडिगो के बाद अब स्पाइसजेट फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पायलट ने की सुरक्षित वापसी

स्पाइसजेट फ्लाइट

यूनिक समय, नई दिल्ली। हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को तकनीकी परेशानी के चलते उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस लौटना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह फ्लाइट (SG 2696) राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर जलने की समस्या सामने आई।

स्पाइसजेट के बयान के अनुसार, फ्लाइट में किसी तरह की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की गई। विमान में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पायलट ने एहतियातन वापसी का निर्णय लिया। हैदराबाद लौटने के बाद फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड हुई और सभी यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।

बता दें की इस घटना से कुछ समय पहले इंडिगो की दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट (6E 2006) में भी तकनीकी खामी पाई गई थी। उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित वापस लाया गया। उस विमान में पायलट और क्रू सहित कुल 180 लोग सवार थे। दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

विमान कंपनियों द्वारा इस तरह की सावधानी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बरती जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*