ग्‍लोबल स्‍तर पर अपने हाई रिकॉर्ड के बाद, MCX पर इतना सस्‍ता हुआ सोना

MCX पर इतना सस्‍ता हुआ सोना

यूनिक समय, नई दिल्ली। वैश्विक व्यापार युद्ध के तनाव के बीच डॉलर लगातार कमजोर हो रहा है और सोना हर दिन रिकॉर्ड ऊंचाईयां बना रहा है। वैश्विक स्तर पर सोने की खूब खरीदारी हो रही है, जिससे इसकी कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rates) हर दिन आसमान छू रही है, जो अब 98000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है।

गुरुवार को दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price in Delhi) 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता या 24 कैरेट सोने का भाव 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को इसका बंद भाव 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

5 जून वायदा का सोना गुरुवार को MCX पर 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो दिनभर के कारोबार के दौरान 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस हिसाब से गुरुवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 696 रुपये सस्ता हो चुका है, जबकि पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें 422 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। चांदी की बात करें तो गुरुवार को एक किलो चांदी का भाव 36 रुपये गिरकर 95000 रुपये पर बंद हुआ। कल गुड फ्राइडे और आज वीकेंड होने की वजह से MCX से लेकर सर्राफा बाजार तक में कारोबार बंद है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*