
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में लोग चिंता में आ गए हैं। बुधवार रात करीब 1:45 बजे अमृतसर में तीन जगहों पर धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे जिले को ब्लैकआउट कर दिया। अधिकारियो की ओर से लोगो से लगातार अपील की जा रही है कि लोग बिल्कुल न घबराएं।
पंजाब के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराकर वहां भी ब्लैकआउट कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आवाज तो सुनाई दी, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। वायुसेना के विमान लगातार अपने ऑपरेशन में लगे हुए हैं। विमान के उड़ान भरने की आवाज इतनी तेज होती है कि उससे काफी शोर होता है, इसलिए फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।
पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आज भी सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर कई गांवों के लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से गांव खाली करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन लोगों ने एहतियात के तौर पर खुद ही यह कदम उठाना शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पार से लगातार गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे डर का माहौल बन गया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं। वहीं फाजिल्का जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाकर काम किया जा रहा है। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
Leave a Reply