ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने भारत को दी धमकी

आतंकवादी संगठन अल-कायदा

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए अभूतपूर्व सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवादी संगठन अल-कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा (AQIS) ने भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। अस-सहाब मीडिया के माध्यम से जारी बयान में AQIS ने कहा कि पाकिस्तान पर हमले का बदला लिया जाएगा।

बयान में कहा गया कि 6 मई की रात भारत की सरकार ने पाकिस्तान के भीतर छह स्थानों पर हमले किए, जिनमें कथित रूप से मस्जिदें और नागरिक बस्तियां भी शामिल थीं। AQIS ने दावा किया कि इस कार्रवाई में कई लोग मारे गए और घायल हुए। उन्होंने इसे भारत सरकार के “मुस्लिम विरोधी एजेंडे” का हिस्सा बताया और इसे “एक और काला अध्याय” करार दिया।

आतंकी संगठन अल-कायदा ने यह भी आरोप लगाया कि भारत लंबे समय से मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए है, खासकर कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में। बयान में नरेंद्र मोदी सरकार पर इस्लाम को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए इसे सैन्य, राजनीतिक और सांस्कृतिक स्तर पर जारी संघर्ष बताया गया।

AQIS ने उपमहाद्वीप के मुसलमानों से भारत के खिलाफ खड़े होने की अपील की और कथित “जिहाद” को धार्मिक कर्तव्य बताया। संगठन ने कहा कि वह अल्लाह की मदद से “हर अत्याचार का बदला” लेने तक संघर्ष जारी रखेगा।

गौरतलब है कि 6 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बहुस्तरीय हमला किया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। यह सैन्य कार्रवाई भारतीय वायुसेना और थलसेना की संयुक्त पहल थी, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों और रणनीतियों का इस्तेमाल किया गया। यह पहली बार है जब 1971 के युद्ध के बाद भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर इतनी बड़ी सैन्य कार्रवाई की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*