​ममता बनर्जी ने राकेश रोशन के बाद अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भेजा चांद पर

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक के बाद एक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद उन्होंने बयान दिया था कि राकेश रोशन पहले भारतीय थे, जो चांद पर गए थे। अब उन्होंने पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी को ही चंद्रमा पर भेज दिया है। उनके बयान का वीडियो वायरल है।

ऐसा लग रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत की अंतरिक्ष यात्रा के बारे में सही फैक्ट्स नहीं मिल रहे हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कह दिया था कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश रोशन थे, जबकि उनका नाम राकेश शर्मा था। इस बयान पर देश भर में चर्चा हुई और ममता बनर्जी को सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी मिले। अब उन्होंने फिर से गलत फैक्ट्स रखे हैं।

इस वक्त ममता बनर्जी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहा हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी चंद्रमा पर गईं थीं। टीएमसी यूथ विंग की रैली में ममता बनर्जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब इंदिरा चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश रोशन से पूछा कि चंद्रमा से भारत कैसा दिखता है। इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि मुझे याद है जब राकेश रोशन ने चांद पर कदम रखा तो इंदिरा गांधी ने पूछा कि वहां से भारत कैसा दिखता है, तब राकेश रोशन ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा। इस बयान के बाद काफी हो हल्ला मचा था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*