नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक के बाद एक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद उन्होंने बयान दिया था कि राकेश रोशन पहले भारतीय थे, जो चांद पर गए थे। अब उन्होंने पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी को ही चंद्रमा पर भेज दिया है। उनके बयान का वीडियो वायरल है।
"When Indira Gandhi reached to Moon, She asked Rakesh how does India look from Moon"
1st Rakesh Roshan, now Indira Gandhi reached to Moon.
Didi ???????????????????????????? pic.twitter.com/Hm2WMkA41w
— Facts (@BefittingFacts) August 28, 2023
ऐसा लग रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत की अंतरिक्ष यात्रा के बारे में सही फैक्ट्स नहीं मिल रहे हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कह दिया था कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश रोशन थे, जबकि उनका नाम राकेश शर्मा था। इस बयान पर देश भर में चर्चा हुई और ममता बनर्जी को सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी मिले। अब उन्होंने फिर से गलत फैक्ट्स रखे हैं।
"When Indira Gandhi reached to Moon, She asked Rakesh how does India look from Moon"
1st Rakesh Roshan, now Indira Gandhi reached to Moon.
Didi ???????????????????????????? pic.twitter.com/Hm2WMkA41w
— Facts (@BefittingFacts) August 28, 2023
इस वक्त ममता बनर्जी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहा हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी चंद्रमा पर गईं थीं। टीएमसी यूथ विंग की रैली में ममता बनर्जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब इंदिरा चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश रोशन से पूछा कि चंद्रमा से भारत कैसा दिखता है। इससे पहले उन्होंने यह कहा था कि मुझे याद है जब राकेश रोशन ने चांद पर कदम रखा तो इंदिरा गांधी ने पूछा कि वहां से भारत कैसा दिखता है, तब राकेश रोशन ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा। इस बयान के बाद काफी हो हल्ला मचा था।
Leave a Reply