नीले ड्रम के बाद सूटकेस में पति की लाश, भांजे के प्यार में पत्नी ने किया कत्ल

सूटकेस में पति की लाश

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने शव को सूटकेस में बंद कर खेत में फेंक दिया। यह मामला तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव का है।

पुलिस को रविवार दोपहर गेहूं के खेत में एक सूटकेस मिला, जिसमें एक युवक का शव बरामद हुआ। सूटकेस से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान भटौली गांव निवासी 28 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई। नौशाद कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से घर लौटा था।

जांच में पता चला कि नौशाद की पत्नी का अपने रिश्तेदार (भांजे) के साथ अवैध संबंध था। सऊदी से लौटने के बाद नौशाद, उनकी नाजायज सम्बन्ध के रास्ते में रोड़ा बन गया था। इसी कारण पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि शनिवार की रात उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को सूटकेस में बंद किया और 50 किलोमीटर दूर ले जाकर एक सुनसान खेत में फेंक दिया।

फिलहाल, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*