टी-20 में करारी हार के बाद दूसरे इन 4 धुरंधरों की वापसी संभव, नई जोड़ी कर सकती है ओपनिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय 3 मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया है।

सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 7 नवम्बर को राजकोट में खेला जाएगा।

इस मैच का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा। इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं।

इन 4 धुरंधरों की वापसी संभव, नई जोड़ी कर सकती है ओपनिंग

दूसरे मैच के लिए विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को ऋषभ पंत के स्थान पर मौका मिल सकता है। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को भी बाहर किया जा सकता है। पहले टी-20 में धवन को काफी गेंद खेलने के बावजूद तेजी से रन बनाने में सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

मध्यक्रम में मनीष पांडे की वापसी की उम्मीद है। वहीं गेंदबाजों में खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर और ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या की जगह राहुल चाहर को मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित एकादश

टीम- रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*