![पंजाब के CM पंजाब के CM](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-25-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज, मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के CM भगवंत मान और राज्य के पार्टी विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पंजाब में सत्ता बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पंजाब के कुछ विधायक, CM भगवंत मान से नाराज हैं, जिनकी संख्या करीब 17-18 बताई जा रही है। ये विधायक अरविंद केजरीवाल से अलग से मुलाकात कर सकते हैं, जिससे राज्य की सियासत में खलबली मच गई है। खासकर अमृतसर, जालंधर और लुधियाना जैसे क्षेत्रों के विधायकों की नाराज़गी ज्यादा बताई जा रही है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि 30 से अधिक आप विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और सत्तापलट के लिए तैयार हैं। इससे पार्टी के भीतर बगावत की अफवाहें तेज हो गई हैं।
यह बैठक राज्य कैबिनेट की बैठक से पहले बुलाई गई है, जिसे पहले 6 फरवरी को होना था, लेकिन अब 13 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है। केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी विधायकों से फीडबैक लेना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है। पार्टी सांसद मलविंदर सिंह कांग ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे पार्टी अपनी आगामी रणनीति को बेहतर तरीके से तैयार कर सके।
Leave a Reply