
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की खबरें सुर्खियों में ही थी, वहीं बदायूं के समधी-समधन ने एक साथ भागकर कांड कर दिया। एक महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया और एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। परिवार के लोग उनके प्यार में बाधा न बनें, इसलिए महिला बेटी की शादी के तीन साल बाद ही अपनी बेटी के ससुर के साथ भाग गई।
तागंज कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पति सुनील ने बताया कि उसकी शादी 2002 में ममता से हुई थी। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी 2022 में बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शैलेंद्र के बेटे से हुई थी। महिला ने अपने ससुर के साथ ही जिंदगी बिताने का फैसला किया। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है। वह लंबे रूट पर ट्रक चलाने का काम करता है। इसलिए वह अक्सर घर पर नहीं रहता था।
इस मामले में महिला के बेटे ने बताया, मेरे पापा घर पर नहीं रहते थे। मम्मी हर तीसरे दिन बहन के ससुर को घर बुला लेती थीं और उनके साथ रहती थीं। वह हमें उस कमरे में बैठने भी नहीं देती थीं। हमें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। एक दिन वह बहन के ससुर को बुलाकर टेंपो में बिठाकर चली गईं।
इस बीच पति ने पुलिस से शिकायत की है कि वह समय-समय पर अपनी पत्नी को पैसे भेजता था। वह बेटी के ससुर (मेरे समधी) को बुलाकर उनके साथ मौज-मस्ती करती थी। अब वह घर में रखे सारे जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई है। फिलहाल इस समधी-समधन की लव स्टोरी मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस पर दातागंज के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा।
Leave a Reply