पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घरों को किया ध्वस्त

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घरों को किया ध्वस्त

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तेजी दिखाई है। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद पूरे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीते 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुल 6 आतंकियों के घरों को विस्फोट से तबाह कर दिया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, त्राल और अनंतनाग जिलों में यह कार्रवाई की। पुलवामा के मुर्रान इलाके में जून 2023 से सक्रिय आतंकी एहसान अहमद शेख के दो मंजिला घर को IED विस्फोट से उड़ाया गया। वहीं, शोपियां के चोटीपोरा में 2 साल पहले लश्कर में शामिल हुए शाहिद अहमद का घर भी विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया।

कुलगाम के क्विमोह इलाके में ज़ाकिर गनी के घर को भी सुरक्षाबलों ने 25 अप्रैल की रात को बम से उड़ाया। ज़ाकिर गनी 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था।

हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में बम से उड़ा दिया गया। जांच में सामने आया है कि आदिल ने वर्ष 2018 में पाकिस्तान के अटारी-वाघा बॉर्डर से होकर पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहां आतंकी ट्रेनिंग ली थी।

इसके अलावा त्राल निवासी आतंकी आसिफ शेख का घर भी प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

छह आतंकियों के नाम जिनके घर तोड़े गए

  • आदिल हुसैन थोकर (बिजबेहरा, अनंतनाग)
  • आसिफ शेख (त्राल)
  • एहसान अहमद शेख (पुलवामा)
  • शाहिद अहमद कुट्टे (शोपियां)
  • ज़ाकिर गनी (कुलगाम)
  • हारिस अहमद (पुलवामा)

सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों में दो स्थानीय थे जबकि अन्य पाकिस्तान से आए थे। चश्मदीदों ने बताया कि कुछ हमलावर पश्तून भाषा में बातचीत कर रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक छद्म संगठन माना जाता है।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई घाटी में सक्रिय आतंकियों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*