आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली ने भारत-पाक क्रिकेट संबंध तोड़ने की कही बात

सौरव गांगुली

यूनिक समय, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध पूरी तरह समाप्त करने की अपील की है।

कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने साफ कहा कि अब सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, “यह कोई मजाक नहीं है, हर साल ऐसे आतंकी हमले होते हैं। अब और सहन नहीं किया जा सकता। 100 प्रतिशत, पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध तोड़ दिए जाने चाहिए।”

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले ने फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को उजागर कर दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच अब केवल आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं जैसे टी20 और वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, या एशिया कप तक सीमित रह गए हैं। साल 2012-13 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

हाल ही में जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में तय हुआ था, तब भारत ने वहां खेलने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय टीम के मैच दुबई में कराए गए।

सौरव गांगुली का यह बयान ऐसे समय आया है जब आतंकवाद के मुद्दे पर देश की जनभावनाएं बेहद संवेदनशील हैं और कई लोग खेल को भी इससे अलग नहीं मानते।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*