![13mtr08](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/01/13mtr08-678x381.jpg)
कहते हैं कि जब दिन खराब होता है तो ऊंठ पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। इस वायरल वीडियो में न तो ऊंठ है और न ही कुत्ता, पर इसे देखकर आप ये जरूर कहेंगे कि इस आदमी का दिन ही खराब है। दरअसल, सोशल मीडिया पर HumansNoContext नाम के पेज ने ये वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक बाइक रिपेयरिंग सेंटर का बताया जा रहा है, जिसमें दो लोग नजर आते हैं। यहां कैमरे में कुछ ऐसा कैद होता है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ मजे ले रहे हैं।
— NO CONTEXT HUMANS ???? (@HumansNoContext) January 11, 2023
दरअसल, रिपेयरिंग सेंटर में एक शख्स लोहे का फ्रेम उठाकर दुकान के शटर के बीच लगा देता है। लेकिन तभी लोहे का वो फ्रेम कुछ ही दूर बैठे दूसरे शख्स के पैर पर गिर जाता है। जोर के आवाज के साथ फ्रेम नीचे गिरता है और पैर पर लगने से वो आदमी चीख पड़ता है। इसी बीच दुकान में तीसरा व्यक्ति उसे देखने आता है। लेकिन लोहे का फ्रेम इस बार उसके सिर पर आकर गिर जाता है। वीडियो देखकर लोगों को इस व्यक्ति पर दया आ रही है। कुछ लोगों ने कहा कि बिजली भी दूसरी बार उसी जगह पर नहीं गिरती, ये तो हद ही हो गई।
Leave a Reply