आगरा: ज्वैलरी शोरूम के मालिक की हत्या का आरोपी अमन एनकाउंटर में ढेर

ज्वेलर्स शोरूम के मालिक की हत्या का आरोपी ढेर

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने चार दिन पहले श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हुई ज्वेलर की हत्या और लूट के आरोपी अमन यादव को आज मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि उसके भाई के पकड़े जाने की खबर है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस की बदमाश से ये मुठभेड़ आज सुबह मंगलवार को हुई।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र में अंसल एपीआई के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस पर एक बदमाश को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया।

दरअसल, 2 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने सिकंदरा स्थित बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे गए थे। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक लड़की मौजूद थी। भागते समय अपराधियों ने शोरूम के सामने ही सर्राफा व्यापारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

समाजवादी पार्टी ने भी आज हुई पुलिस मुठभेड़ पर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि भाजपा सरकार में अपराध और अपराधी हावी हैं। भाजपा सरकार जब अपराध नहीं रोक पाती तो फर्जी एनकाउंटर करवाती है और यादव एंगल ढूंढती है और अगर यादव नहीं मिलता तो जबरन यादव ढूंढ लेती है या किसी दूसरी जाति के व्यक्ति को यादव बताकर सपा को बदनाम करने की साजिश करती है।

आगरा में मुठभेड़ में मारा गया युवक किसी दूसरी जाति का है, लेकिन उसे यादव बताकर प्रचारित किया जा रहा है और भाजपा और पुलिस ने सपा को बदनाम करने की साजिश रची है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*