
यूनिक समय, आगरा। थाना ट्रांस यमुना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषण पार कर ले गए। घटना शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे की है। इसकी जानकारी शनिवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दी। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कृष्णा एंक्लेव निवासी रोहित कुमार ने बताया कि उनकी पहले दुकान कृष्णा एंक्लेव में थी, लेकिन 10 जुलाई को उन्होंने 100 फुटा रोड, कालिंदी बिहार में मां पीतांबरा ज्वैलर्स नाम से नई दुकान की शुरुआत की थी। रोज़ की तरह शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे पड़ोसी दुकानदार तुषार ने जब देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं तो उन्होंने फोन करके रोहित को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही रोहित मौके पर पहुंचे तो दुकान का नजारा देख दंग रह गए। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर दुकान से करीब दो किलो चांदी के आभूषण और लगभग 12 हजार रुपये कीमत के आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर ले गए हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर यह सामने आया कि वारदात तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। फुटेज में एक चोर साफ दिखाई दे रहा है, जिसने चेहरा छिपाने के लिए शॉल ओढ़ रखा है।Agra
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। साथ ही टीमों को चोर की तलाश में लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: Mathura News: आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटों लाइन में लग रहे लोग, ऑनलाइन सिस्टम की मांग
Leave a Reply