यूनिक समय ,नई दिल्ली। आगरा रामबाग चौैराहे पर सोमवार की रात को बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी तो वह दोनों ट्रक के अगले पहियों के बीच फंस गए। दोनों युवकों ने ट्रक का बंपर पकड़े रखा। चालक ट्रक को करीब 300 मीटर तक घसीटते ले गया। दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाई और बंपर को नहीं छोड़ा। वो दोनों चीखते रहे, लेकिन चालक ट्रक रोकने के लिए तैयार नहीं था। लोगों ने जब ये दृश्य देखा तो ट्रक के पीछे दोड़ पड़े।
वाटरवर्क्स चौराहे पर भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। इसके बाद बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। उन्हें घायल अवस्था में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब इस हादसे का 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश नगर नुनिहाई निवासी रब्बी व जाकिर बिजलीघर से खाना खाकर बाइक से घर लौट रहे थे। रामबाग चौराहे पर उन्होंने यू-टर्न लिया। इसी बीच फिरोजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। दोनों युवक बाइक सहित ट्रक के पहियाें में फंस गए।
जान बचाने के लिए ट्रक के आगे लगा लोहे का बंपर पकड़ लिया। चालक ने ट्रक नहीं रोका। दोनों युवक ट्रक के नीचे फंसे थे। करीब 300 मीटर तक ट्रक चालक ने उन्हें हाईवे पर घसीटा। दोनों मदद के लिए चीख रहे थे। सोशल मीडिया पर 41 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में बाइक सवार चीख रहे हैं। ट्रक रोकने के लिए बोल रहे हैं। ट्रक के बराबर से एक बाइक सवार भी ट्रक रोकने के लिए चीखता है। चालक को गालियां देता है। वाटरवर्क्स चौराहे के पास कई गाड़ियां खड़ी थीं। ट्रक निकल नहीं सकता था। यह देख चालक ने ट्रक रोका। भीड़ जुट गई। चालक को पकड़ लिया गया।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर कुचल गया है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक नगला बीच, फिरोजाबाद निवासी दीपक को पकड़ लिया है।
Leave a Reply