निमंत्रण कार्ड का विमोचन कर भेजे गए लोगों को
वृंदावन में सम्मान समारोह, बच्चों की प्रस्तुति की जाएगी
विशेष संवाददाता
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले 10 अक्टूबर को होटल इद्यान पैलेस वृंदावन में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के वरिष्ठ बंधु, माता, चिकित्सकों एवं विशेष प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी गई। समाज के बंधुओं को निमंत्रण कार्ड का भी विमोचन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजय कांत गर्ग, जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ विवेक अग्रवाल, जयंती महोत्सव के संयोजक अवधेश अग्रवाल गया वाले ,वरिष्ठ अग्रजन सम्मान संयोजक अजय अग्रवाल आलू वाले ,वरिष्ठ अग्रमाता समान संयोजक श्रीमती अंजना अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक सम्मान संयोजक संजय जिंदल ,विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह श्रीमती अनुराधा मित्तल ,पुष्पांजलि कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल अडूकी वाले ,सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ,जिला महामंत्री अनुराग मित्तल प्रेस वालों ने निमंत्रण पत्रिका का विमोचन कर अग्रसमाज के लिए समर्पित किया।
महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल खांड वाले ,महानगर महामंत्री राजकुमार बर्तन वाले, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्रअग्रवाल मैदा वाले,ब्रज क्षेत्र युवा कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महानगर युवा अध्यक्ष गौरांग सिंघल, महानगर संयोजक युवा प्रियेश अग्रवाल ,महानगर महामंत्री युवा अतुल बंसल ,अंकिता गोयल, सोनल मित्तल, गरिमा सिंघल ,राखी अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल ,चंचल अग्रवाल तथा सोशल मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल पेड़ा वाले आदि ने सभी अग्र बंधुओं से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।
Leave a Reply