
यूनिक समय, मथुरा। श्री अग्रसेन मानव सेवा मंडल महिला प्रकोष्ठ ने अपने रजत जयंती वर्ष को भव्य धार्मिक आयोजन के साथ मनाया। यह कार्यक्रम सरस्वती कुण्ड स्थित अग्रवाटिका में आयोजित किया गया, जिसमें माता की चौकी और भंडारे का आयोजन हुआ।
समारोह की शुरुआत माँ दुर्गा के जलाभिषेक से हुई, जिसमें गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी और नर्मदा सहित पवित्र नदियों के जल का प्रयोग किया गया। इसके बाद माँ को पंचामृत से स्नान कराया गया और पोशाक पहनाकर विशेष पूजन किया गया। यजमान मिनी-मनीष कुमार बिंदल, डॉ. श्रुति, मंयक अग्रवाल, कृति, रितेश अग्रवाल, प्राची-गगन बंसल, सरोज-नरोत्तम दास भरतिया, सुनीता-विनोद कुमार सिंघल, साक्षी-पार्थ अग्रवाल ने माता की ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस धार्मिक अवसर पर अग्रसेन मानव सेवा मंडल ने 501 कन्याओं और बालकों को कन्या-लांगुरा स्वरूप मानकर रोली व चावल से पूजन किया गया और उपहार भेंट किए गए। मंडल की महिलाओं ने भजनों के माध्यम से माँ दुर्गा की स्तुति की। मंडल की अध्यक्ष सुनीता सिंघल ने ‘ओ आए भवन, माता दे दे अपनी शरण’ और मंत्री प्राची बंसल ने ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक भजन संध्या चली और अर्धरात्रि में आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर ममता बिंदल, लक्ष्मी गुप्ता, रजनी बंसल, पुष्पा अग्रवाल, सरोज भरतिया, ज्योति चौधरी, गगन बंसल, नरोत्तम दास भरतिया, विनोद सिंघल, अनिल गर्ग, व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, अशोक बंसल, सुभाष सिक्का, योगेश गोयल, राजकुमार अग्रवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, योगिता अग्रवाल, मीता अग्रवाल, रेखा, शिल्पी, आशा अग्रवाल, नीलम गोयल, हरिओम मॉट वाले, कृष्णमुरारी नेता, मूलचंद गर्ग, शशिभानु गर्ग, योगेंद्र ट्रेजरी, महेश गोयल, अजय गोयल, मुकेश चंद, बालकृष्ण सर्राफ, नारायण दास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन समाज में सेवा और भक्ति के भाव को सशक्त करने वाला सिद्ध हुआ।
Leave a Reply