
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के साहिल रातोंरात हीरो बन गए। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं। वे KBC के इस सीजन में दूसरे करोड़पति बने हैं। सात करोड़ के सवाल पर फंसने के बाद उन्होंने गेम से क्विट कर लिया है। साहिल का आगे कलेक्टर (IAS) बनने का सपना है। उनके पिता ने बेटे को पढ़ाने के लिए मजदूरी तक की। फिलहाल, नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। साहिल का पूरा परिवार किराए के एक कमरे में रहकर गुजर-बसर करता है। आईए जानते हैं साहिल का अब तक का सफर…
किताबों को दोस्त मानते हैं साहिल…
19 साल के साहिल आदित्य अहिरवार छतरपुर से 60 किमी दूर लवकुशनगर इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने KBC में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटशीट पर बैठकर 15वें सवाल का सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपए इनाम जीता है। साहिल अपने पिता को आदर्श मानते हैं। किताबों को दोस्त कहते हैं और मेहनत को अपना हथियार बताते हैं।
साहिल ने कहा कि KBC में आना उनका सिर्फ सपना ही नहीं, बल्कि उनकी जरूरत भी थी। लोग साहिल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। बता दें कि साहिल मध्य प्रदेश से दूसरे ऐसे लड़के हैं, जिन्होंने KBC में एक करोड़ रुपए जीते हैं। इससे पहले 2005 में मध्यप्रदेश के बृजेश द्विवेदी ने 1 करोड़ रुपये जीते थे।
सरकारी स्कूल से पढ़े हैं साहिल, एक कमरे में रहता परिवार
साहिल का पूरा परिवार किराए के एक कमरे में रहता है। छोटा भाई पारस पढ़ाई कर रहा है। जबकि साहिल बड़े भाई जयपाल के साथ सागर में रहते हैं और डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में बीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हैं।
साहिल कहते हैं कि उन्होंने शुरुआत में सरकारी स्कूल से पढ़ाई की। उसी से नींव मजबूत हुई। किसी को भी सरकारी स्कूल को कम नहीं आंकना चाहिए। सरकारी स्कूल के शिक्षक काफी अच्छे होते हैं। आगे कलेक्टर (IAS) बनने का सपना है। साहिल छुट्टियों में ही घर आते हैं।
शो में जीते पैसों को यहां खर्च करेंगे साहिल
साहिल ने बताया कि इन रुपयों से माता-पिता के लिए घर खरीदेंगे और उनकी ख्वाहिश पूरी करेंगी। इसके साथ ही खुद की और भाइयों की पढ़ाई जारी रखने में ये पैसे मददगार बनेंगे। साहिल ने कहा कि गरीबी में पले बढ़े हैं, लेकिन माता-पिता ने हमेशा पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साहिल को एक कार भी इनाम में मिली है।
पिता करते हैं गार्ड की नौकरी, मजदूरी भी की
साहिल के पिता बाबू अहिरवार नोएडा में 15 हजार रुपए की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वे कहते हैं कि बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने मजदूरी भी की, ताकि पढ़ाई के खर्चे प्रभावित ना हो सकें। यही सोचता था कि मेरे बच्चे पढ़-लिखकर सपनों को पूरा करें, इसलिए रात-दिन मेहनत करता हूं। आज बेटे ने मुझे गर्व करने का मौका दिया है।
मां सरोज का कुछ समय पहले किडनी का ऑपरेशन हुआ है। वे हाउस वाइफ हैं। साहिल बताते हैं कि पिता कहते थे कि तुम पैसों की चिंता ना करो, सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखो। केबीसी में जाने के लिए वह काफी समय से कोशिश कर रहे थे।
माता-पिता ने क्या कहा…
साहिल की मां और पिता दोनों बहुत खुश देखे जा रहे हैं। उनका कहना था कि बेटे ने सपने को सच कर दिखाया है। मां बताती हैं कि केबीसी में जाने के लिए बेटे ने दिन-रात एक कर दिया था। उसे जब हॉट सीट पर अभिताभ के साथ देखा तो आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे। पिता ने बताया कि हमने उसे गेम खेलते हुए देखा है। बहुत गर्व होता था। साहिल का पूरा परिवार चमक-दमक से पूरी तरह दूर है।
तापसी पन्नू को लव मानते हैं साहिल
कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान साहिल ने बताया कि वे सलमान खान के फैन हैं और तापसी पन्नू को अपना लव और क्रश मानते हैं। यह सुनकर अमिताभ ने हंसते हुए कहा कि आप अद्भुत हैं। शो देखकर तापसी पन्नू ने साहिल को छोले-भटूरे खाने का ऑफर दिया और ट्वीट करके जीत की बधाई दी।
साहिल को कार भी मिली…
साहिल ने 15 प्रश्नों के जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। वहीं, हुंडई की ओर से उन्हें एक i20 कार भी गिफ्ट की गई। साहिल अभी छतरपुर नहीं पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि छतरपुर लौटने के बाद शहर में उनका स्वागत और सम्मान किया जाएगा।
Leave a Reply