
यूनिक समय, नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की वजह का पता जल्द चल सकता है, क्योंकि जांच अधिकारियों ने ब्लैक बॉक्स की मेमोरी को सफलतापूर्वक एक्सेस कर लिया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने पुष्टि की है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) से डेटा निकाल लिया गया है और अब उसकी जांच AAIB की दिल्ली स्थित लैब में की जा रही है।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ देर बाद ही मेघानी नगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 242 यात्रियों की जान चली गई थी।
जांच एजेंसी ने 13 जून को एक बहु-क्षेत्रीय टीम का गठन किया, जिसमें विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी और अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
ब्लैक बॉक्स का पहला हिस्सा 13 जून को दुर्घटनास्थल पर इमारत की छत से मिला था, जबकि दूसरा 16 जून को मलबे में खोजा गया। दोनों रिकॉर्डर 24 जून को भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली स्थित AAIB लैब में लाए गए। उसी दिन दोपहर में सामने वाला ब्लैक बॉक्स AAIB टीम को सौंपा गया, और शाम तक डेटा डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
25 जून को मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस कर लिया गया। अब विशेषज्ञ टीम उस डेटा का गहन विश्लेषण कर रही है, जिससे जल्द ही यह स्पष्ट हो सकता है कि विमान में तकनीकी खामी थी, मानवीय गलती हुई या कोई अन्य कारण इस दर्दनाक हादसे की वजह बना।
Leave a Reply