जंतर-मंतर पर AIMPLB का वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

यूनिक समय, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन के दौरान बोर्ड ने इस बिल को तुरंत वापस लेने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

AIMPLB के उपाध्यक्ष उबैदुल्ला आज़मी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भारत के संविधान ने हमारे मज़हबी मामलों की हिफाज़त की जिम्मेदारी दी है। वक्फ की हिफाज़त हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितनी नमाज और रोजा। सरकार को वक्फ की ज़मीनों के अवैध कब्जे को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन इसके बजाय यह कानून वक्फ पर कब्जा करने के लिए बनाया गया है।”

उन्होंने चेतावनी दी, “अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो AIMPLB के नेतृत्व में देशभर के मुसलमान हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं, जो देश उनसे मांगेगा।”

वहीं, सीपीआई(एमएल) सांसद राजा राम सिंह ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार लोगों के अधिकार छीन रही है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AIMPLB पर आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ केवल एक बहाना है, और ये संगठन देश में दंगे और वोट बैंक की राजनीति कर रहा है।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह देश कानून से चलता है”, जबकि शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मुद्दे पर राजनीति करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर इस विरोध के बीच दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बिल पर संसद में चर्चा की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*