बांग्लादेश में स्कूल परिसर में गिरा वायुसेना का विमान, 1 की मौत और 100 घायल

बांग्लादेश

यूनिक समय, नई दिल्ली। बांग्लादेश के ढाका में उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में आज, सोमवार को बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान F-7 BGI माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई छात्र और शिक्षक शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 1:06 बजे विमान ने उड़ान भरी थी और कुछ ही देर बाद नियंत्रण खो बैठा। विमान स्कूल के मुख्य द्वार के पास आकर गिरा, जिससे मौके पर मौजूद विद्यार्थियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

तेज धमाका और आग का गुबार

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर भारी धुआं फैल गया और चीख-पुकार मच गई। अग्निशमन और बचाव दल की आठ गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ घायलों को बाहर निकालने में जुट गईं।

60 गंभीर रूप से घायल, कई बच्चों की हालत नाजुक

उत्तरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप निदेशक डॉ. बजलुर रहमान के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसे करीब 60 लोगों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर किया गया है। वहीं लगभग 25 अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

हादसे के वक्त परिसर में चल रही थी कक्षाएं

स्कूल प्रशासन ने बताया कि हादसे के वक्त परिसर में कक्षाएं चल रही थीं। जिस स्थान पर विमान गिरा, वह कॉलेज की तीन मंजिला इमारत के सामने था। कई छात्र और शिक्षक मलबे में फंस गए थे, जिन्हें धीरे-धीरे बाहर निकाला गया।

सेना और राहत दलों का अभियान जारी

बांग्लादेश सेना और नागरिक सुरक्षा बलों ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया। सेना के जवानों को घायल छात्रों को कंधे पर उठाकर ले जाते देखा गया। एक शिक्षक ने बताया कि उन्होंने एक जख्मी छात्र को बाहर निकाला और एक महिला सहकर्मी को बुरी तरह जली हुई हालत में देखा।

घटना के बाद बांग्लादेश एयरफोर्स और नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अब तक पायलट की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

यह हादसा बांग्लादेश के शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां हवाई गतिविधि नियमित रूप से होती है।

ये भी पढ़ें:- Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, सभी यात्री सुरक्षित 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*