नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के जवानों हमेशा जज्बा देखने को मिलता है। अगर देश की बात आती है तो भारतीय वायुसेना के जवान हजारों फीट की ऊंचाइयों से छलांग लगाने से भी गुरजे नहीं करते हैं। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से ‘गगन शक्ति’ अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना ने बटालियन स्तर की हवा से कूदने की प्रक्रिया का अभ्यास किया। इस दौरान वायुसेना के जवानों हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाए। आप वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं। हालांकि, इन सभी जवानों को पैराशूट दिया गया है, ताकि सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड कर सके। लेकिन इतनी ऊंचाई से छलांग लगाना कोई आसान काम नहीं है।
वीडियो में एक एक कर कई जवान हवा में जमीन की ओर छलांग लगाते दिख रहे हैं। खास बात है कि ये सभी जवान अपने हथियारों और साजो-सामानों से लैस नजर आ रहे हैं। हवा में जाने के बाद ये सभी अपने पैराशूट को खोल लेते हैं और सुरक्षित तरीके से अभ्यास पूरा करते हैं।
Leave a Reply